भामाशाहों एवं समाज के बुजुर्गों का सम्मान समारोह
सभी बंधुओ से निवेदन है कि श्री गंगाराम प्याऊ पर ता 24 जून शनिवार अमावस्या को भामाशाहों एवं समाज के बुजुर्गों का सम्मान समारोह रखा गया है।आप सभी इस निमंत्रण पत्र को गंगाराम प्याऊ कमेटी की तरफ से व्यकितिगत आमंत्रण समझ कर पधारने की कृपा करावे।एक और निवेदन है कि आपके क्षेत्र के समाज में 70 वर्ष से ऊपर बुजुर्गो की सूचना भी दे ताक