जोधपुर के हर क्षेत्र में जांगिड समाज के लोग अच्छी खासी संख्या में लम्बे समय से निवास कर रहे हैं समाज की कई संस्थाए भी सुचारू रूप से अपने अनुसार समाज हित में कार्य कर रही है l यह सभी होते हुए भी हमारी संख्या बल की हमें अधिकारिक अभी तक जानकारी नहीं है l इस सोच के साथ हमने समाज के सक्रिय व्यक्तियों के साथ विचार विमर्श कर निर्णय लिया की हमें जोधपुर मे निवास कर रहे जांगिड समाज परिवारों की जानकारी प्राप्त कर सुचना को वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित करनी चाहिए एवं बाद में इसे स्मारिका के रूप मे छापकर समाज में वितरित करनी चाहिए जिससे समाज बंधुओ को एक दुसरे की जानकारी मिल सके l
समाज के लोग एक दुसरे के बारें मे जानकारी, रिश्तो के लिए जानकारी, राजनैतिक चुनावों में हमारी वार्ड अनुसार स्थिति के बारें में जानकारी प्राप्त कर लाभ लें सकेंगे l भविष्य में इस वेबसाइट पर समाज बंधु अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों का विज्ञापन, समाज के समाचार, गतिविधिधियों की सूचना आदि जानकारी दे सकेंगे जिससे विश्व में कही भी बैठे समाज बन्धु जानकारी प्राप्त कर सकेंगे l
हालाकि यह कार्य बड़ा है परन्तु नामुकिन नही है और हमें विश्वास है की आप सभी के सहयोग से फार्म व सूचना प्राप्त कर यह कार्य सम्पूर्ण हो पायेगा l इस कार्य में किसी का भी स्वार्थ निहित नही है l
सहयोग की अपेक्षा के साथ
हम हैं निर्देशिका कार्यकर्ता